**आपके पशु का गर्भ ठहरने का घरेलु इलाज **
१/ १०० ग्राम घी और १०० ग्राम बेसन लेना हैं उसको मिलाके एक पेस्ट बना लेना हैं,और उस पेस्ट को सुबह खाली पेट मैं ही अपने पशु को खिलाना हैं जो की गाभिन हो पिछले दिन दिन ही क्रोस करवा क लाये हो।
अगर आपके पशु का वजन ज्यादा हो तो उसको १५० ग्राम करके घी बेसन का पेस्ट बनाके खिलाये ।
यह खुराक आपको अपने पशु को लगातार ४/५ दिन तक देनी हैं।
२/ अगर गाय को क्रॉस करवाए तो आपको भैंस का दूध लेना हैं और अगर भैंस को क्रोस करवाए तो गाय का दूध लेना हैं। १ लीटर दूध मैं २००/३०० ग्राम बेसन मिला लेना हैं और अपने गाभिन पशु को पिलाना हैं।
यह खुराक भी आपको अपने पशु को लगातार ४/५ दिन तक देनी हैं।
३/नीम की बीज को पानी मैं उबाल कर उसको मछल कर उसका गुटली निकाल लेना हैं । अब जो गुदा सा बचेगा उसको अपने पशु को खिलाना हैं।
ये खुराक आपको ए आई कराने के बाद या टिका लगवाने के बाद खिलाना हैं।
४/ पशु को क्रोस करवाने के बाद ३/४ जानते तक जमीन पर बैठने न दे।
५/ पशु को नार्मल तापमान मैं रखे।
६/ क्रोस करवाने के बाद पशु को लस्सी/छांच पिलाये ताकि उनका बॉडी ठंडा रहे।