सर्दियों में पेट्स की देखभाल

0
534

 

सर्दियों में पेट्स की देखभाल

सर्दियो में कुतों की देखभाल

सर्दी के मौसम में पालतू कुत्ते की देखभाल के लिए कैसे, क्या करना है, इसे समझना जरूरी है | लंबे बालों वाली कुछ प्रजातियां जैसे जरमन शेफर्ड और ह्सकीज सर्दी के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं, उन्हें यह मौसम पसंद आता है पर तापमान गिरते ही इन प्रजातियों के कुत्तों को भी सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है| मौसम की स्थितियों में परिवर्तन, घटता तापमान और सर्दी उनके स्वास्थ्य के लिए जानेअनजाने खतरे पैदा कर सकते हैं|

एक जिम्मेदार पालक की तरह आप को अपने मित्र का खयाल वैसे ही रखना है जैसे आप अपना रखते हैं| इस में गरम कपड़े पहनना, भोजन का ध्यान रखना और अनावश्यक बाहरी गतिविधियों पर नियंत्रण शामिल हैं | कुछ बुनियादी सावधानियां बरत कर आप उन का खयाल रख सकते हैं | पालतू जानवर को इस मौसम में फिट और स्वस्थ रखने के लिए सुनिश्चित कीजिए कि आप उन्हें उपयुक्त आहार दे रहे हैं | उम्रदराज कुत्ता आमतौर पर मौसम के प्रतिकूल प्रभावों से जल्दी परेशान होता है| जिन कुत्तों में हार्मोन असंतुलन, हृदय की बीमारी, किडनी की बीमारी या डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य की स्थितियां हों वे शरीर की ऊष्मा को उपयुक्त ढंग से रैगुलेट नहीं कर पाते हैं| आर्थ्राइटिस के शिकार उम्रदराज कुत्ते ठंड के मौसम में काफी असुविधा का सामना करते हैं क्योंकि इन दिनों उन के सख्त जोड़ और सख्त हो जाते हैं| दवाओं, उपचार के विकल्पों और आर्थ्राइटिस के शिकार अपने कुत्ते को सर्दी में आराम से रखने के तरीकों के बारे में उस के चिकित्सक से सलाह लें| टीकाकरण, पेट के कीड़ों के लिए दवा और स्वास्थ्य की नियमित जांच सर्दी के मौसम में महत्त्वपूर्ण होती है| सो, अपनी सेहत के साथ अपने पालतू की सेहत के प्रति चौकन्ने रह कर स्वस्थ जीवन जिएं और जीने दें| सर्दी के मौसम में पपीज का विशेष ध्यान रखना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड में पपीज काफी जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। अगर आपके पास लंबे बालों वाले कुत्ते है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। जैसे कि जर्मन शेफर्ड इन्हें सर्दी में कोई भी दिक्कत नहीं होती है। वही हम बात छोटे पपीज की करें तो इनका काफी ज्यादा ख्याल रखना होता है।

आपकी तरह ही आपके कुत्ते को सर्दियों में अधिक देखभाल की जरूरत है ताकि वह सर्दियों की वजह से होने वाली समस्याओं से बचा रहे सकें।सर्दियों के दिनों में कुत्तों को इंसान की अपेक्षा ज्याद सर्दी लगती है, जिस कारण वे परेशान रहते हैं, इसलिए आपको अपने कुत्ते का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि मौसम की मार उसके स्वास्थ्य को प्रभावित न करें इस के साथ कुछ सामान्य इनडोर टिप्स का पालन कीजिए |

पौष्टिक भोजन

ठंड के मौसम में पालतू जानवर को गरमी के मुकाबले ज्यादा भोजन दीजिए | उदाहरण के लिए, सर्दी में कुत्तों को गरमी के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता हो सकती है | खासकर उन्हें, जो बाहर व्यायाम करते हैं | इस से उन्हें अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता होती है | सुनिश्चित कीजिए कि आप उन्हें ज्यादा ताकत देने वाला भोजन, जैसे पेडिग्री ऐक्टिव या कोई अन्य संपूर्ण व संतुलित पोषण दें| इस बात का खयाल रखें कि पालतू जानवर सर्दी में मोटे हो सकते हैं या उन का वजन बढ़ सकता है| मोटे या भारी पालतू जानवरों को जख्म या बीमारी की आशंका सामान्य वजन वाले पालतू जानवरों के मुकाबले ज्यादा होती है

व्यायाम जरूरी

ज्यादातर पालतू जानवर खुद व्यायाम नहीं करते, हालांकि दूसरे पालतू जानवर या परिवार के सदस्य के साथ वे खेल सकते हैं अथवा खिलौनों से अपना मनोरंजन कर सकते हैं| इसलिए, हमारा यह काम है कि हम उन्हें फिट रहने में सहायता करें| और इस के लिए घर में उन का काम बढ़ाएं| मौसम जब कभी ठीक हो उस का लाभ उठाइए और अपने कुत्ते के साथ थोड़ी देर के लिए वाक पर निकल जाइए| कुछ मिनट के व्यायाम से भी अंतर लाने में सहायता मिलेगी|

सूखी सफाई

संभव है ठंड में आप का कुत्ता बहुत गंदा न हो और आप को उन्हें नहलाने की जरूरत न लगे| पर अगर आप उसे नहलाएं तो बहुत जरूरी है कि उस के बाद आप उसे गरम रखें| नहलाने के बाद उसे पोंछ कर सुखा दें| इस के लिए आप अच्छे ड्रायर का उपयोग भी कर सकते हैं| जब तक वह अच्छी तरह न सूख जाए उसे बाहर खुले में न जाने दें| पानी से नहलाने के बजाय आप उसे सूखा भी नहला सकते हैं| इस के लिए उसे कौर्न स्टार्च या बेबी पाउडर से ब्रश कर दीजिए|

READ MORE :  DALMATIAN BREED OF DOG

द बिग चिल

पालतू पिल्ले को लंबे समय तक बाहर मत रखिए क्योंकि शरीर का कम तापमान (हाइपोथर्मिया) मौत का कारण बन सकता है| अगर हवा चल रही हो और विंड चिल इंडैक्स 20 डिगरी से कम हो तो छोटे कुत्तों, उम्रदराज कुत्तों और बिल्लियों या छोटे बालों वाले कुत्तों को बाहर मत ले जाइए| अगर आप उन्हें बाहर ले ही जाना चाहें तो स्वेटर पहनाइए| इस से उन्हें ठंड का मुकाबला करने में आसानी होगी|

कैसा हो बिस्तर

बेहद गीले या ठंडे मौसम में कुत्ते हाइपोथर्मिक हो सकते हैं और अगर वे ऐसी जगह पर रहते हैं जहां बर्फ पड़ती है तो उन्हें फ्रोस्टबाइट भी हो सकता है| इसलिए यह देखना जरूरी है कि आप का प्यारा कुत्ता जहां सोता है वहां हवा का झोंका तो नहीं आता| कुत्ते के सोने के लिए भी कई विकल्प हैं| आप उन में से अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं| जो विकल्प प्रमुख हैं उन में पैड, कंबल, रजाई, भूसा और पुआल प्रमुख हैं| आप चाहें तो कुत्ते के बिस्तर पर मोटा कंबल भी बिछा सकते हैं| इस से न सिर्फ उन्हें अतिरिक्त गरमी मिलेगी बल्कि तकलीफदेह जोड़ों के लिए उन्हें अतिरिक्त गद्दा भी मिलेगा|

चलिए फिर जानते हैं कि आप अपने कुत्ते का ध्यान सर्दियों में कैसे रख सकते हैं।

घर के अंदर रखें

हम जानते हैं कि आपके लिए अपने कुत्ते को कुछ मिनट सैर करवाना बहुत जरूरी है, लेकिन इसके आप बाहर जाए यह जरूरी नहीं है।दरअसल, ठंड से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप उन्हें घर के अंदर ही रखें क्योंकि घर के अंदर का मौसम बाहर से गर्म होता है, जिस कारण उन्हें ठंड का अहसास कम होता है।अब बात रही सैर की तो आप उसके साथ कुछ मिनट घर में ही घूमें।

कुत्ते के बिस्तर को बनाएं आरामदायक

अपने कुत्ते को आराम करने के लिए ऐसा बिस्तर दें जो गर्म और आरामदायक हो ताकि जब भी उसे ठंड का अहसास लगे तो उसके पास एक सुरक्षित स्थान का विकल्प हो।इसके अलावा उसके बिस्तर के आसपास उसके पसंदीदा खिलौने रख दें ताकि आराम से अपनी जगह पर बैठे।साथ ही कुत्‍ते की प्यास को ध्यान में रखते हुए उसके बिस्तर के आसपास गुनगुना पानी रखें जिससे वह अपनी प्‍यास को बिना इधर उधर जाए मिटा सके।

गर्म कपड़ों का लें सहारा

जिस प्रकार ठंड से बचने के लिए आपको गर्म कपड़ों की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह अपने कुत्तो को ठंडे से बचाने के लिए आप उसको गर्म कपड़ें पहनकर रखें।आजकल मार्केट में जानवरों के लिए अलग से स्वेटर और जैकेट आसानी से मिल जाते हैं।बस आप उनके नाप के हिसाब से उनके लिए गर्म कपड़े खरीदकर उनको पहनाएं। इस तरह ठंड के मौसम में आप उसको आसानी से गर्म रख पाएंगे।

इन बातों पर भी दें विशेष ध्यान

1) सर्दियों के दिनों में अपने कुत्‍ते को नहलाने के बाद अच्‍छी तरह धूप में बैठाकर सुखा दें। इससे उसे सर्दी नहीं लगेगी।2) पशु चिकित्सक से जानकारी प्राप्त करके अपने कुत्ते की डाइट में स्वस्थ खाद्य पदार्थों और गर्म खाद्य पदार्थों को शामिल करें।3) अपने घर को गर्म रखने के लिए हर संभव कोशिश करें लेकिन हीटर जैसी चीजों को कुत्ते से दूर रखें।4) समय-समय पर अपने कुत्ते की डॉक्टरी जांच करवाते रहें।

 

ठण्ड के दिनों में रखें पालतू पशु पक्षियों का ख्याल

 

ठण्ड के दिनों में पारा हमेशा गिरा रहता है | साथ ही कड़कडा़ती ठण्ड हवा में घुली रहती है जो सहन नहीं होती है | दिसम्बर से फ़रवरी के समय में ठण्ड न सिर्फ इंसानों को परेशान करती है बल्कि पालतू पशु पक्षियों को भी परेशान करती है | अतः हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इन बेज़ुबान जानवरों को ठण्ड से बचाएँ | आईये बात करते हैं ठण्ड में इनकी देखभाल की |

READ MORE :  Gastritis Induced by Hepatic Disorders in Canines

पालतू पशु पक्षियों को घर के अंदर रखें:

डॉग्स और कैट्स की आदत होती है गाडी के नीचे छुपकर सोने की | यहाँ पर इन्हें ठंडी हवा से बचाव मिलता है | अच्छा होगा की गाडी का इंजन चालु करने से पहले यह देख लें की आप की गाडी के नीचे कोई डॉग या कैट छुपकर तो नहीं बैठा है | जितना हो सके अपने पेट्स को घर के अंदर ही रखें |

पालतू पशु पक्षियों को गर्म कपडे से ढंके :

क्या आप ठण्ड में बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलने के बारे में सोच सकते हैं ? नहीं ना , तो फिर यही बात आपके पालतू पशु पक्षियों पर भी लागू होती है | बाज़ार में कई तरह के गर्म कपडे़ डॉग्स और कैट्स के लिए उपलब्ध हैं | आप कोई भी सही माप का गर्म कपडा़ लें और उन्हें पहनायें ख़ासतौर पर जब बाहर घूमने ले जाएँ | अगर आपके पास कोई पक्षी है या छोटा जानवर जैसे खरगोश आदि तो उनके पिंजरे को कम्बल से ढँक दें | ध्यान रहे की कम्बल से ढंकने के बावजूद हवा आने जाने की जगह बनी रहे |

प्राकृतिक गर्मी प्रदान करतें हैं उनके शरीर के बाल:

डॉग्स और कैट्स को उनके बाल कुदरत नें उन्हें ठण्ड से बचने के लिए दिए हैं | यह बाल इन्हें प्राकृतिक रूप से गर्म रखते हैं | इस मौसम  में जानवरों के बाल न कटवाएं | यह ध्यान रखें की जब भी आप इन्हें नहलायें तो तत्काल बालों को सुखाएं फिर कहीं बाहर घूमने ले जाएँ |

गर्म व नर्म बिस्तर का करें इंतजाम :

ठण्ड के दिनों में आपके पालतू जानवर को ठन्डे फर्श पर न सोने दें | लम्बे समय तक ठन्डे फर्श के संपर्क में आने से जानवर बीमार पड़ सकता है | डॉग्स और कैट्स के लिए बाज़ार में बहुत आकर और प्रकार के बिस्तर उपलब्ध हैं | बिस्तर को गर्म जगह पर लगायें फिर देखें आपके पेट की आँखों में ख़ुशी |

रूम हीटर से रखें दूर :

यदि आपके घर के अंदर पेट्स खुले घूमते हैं तो उन्हें रूम हीटर्स के पास न जाने दें | हीटर्स के पास जाने से पेट्स के बाल आग पकड़ सकते हैं और गंभीर हादसा हो सकता है |

समय समय पर पीने का पानी बदलें :

ठण्ड में पेट्स के बर्तन में रखा हुआ पानी अत्यधिक ठंडा हो जाता है | इतना ठंडा पानी जानवर नहीं पीना चाहते और कम पानी पीते हैं | कम पानी पीने से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है | इसलिए ठण्ड के दिनों में पानी बार बार बदलना चाहिए |

स्वास्थ की जांच करवाएं :

पशु चिकित्सकों के अनुसार ठण्ड के मौसम में जोड़ों के दर्द से पीड़ित जानवर और अधिक पीड़ा से गुजरतें हैं | अतः यह आवश्यक है की इस मौसम में इनका अधिक ख्याल रखा जाए | समय समय पर उनको व्यायाम करवाएं तथा डाक्टरी जांच भी करवाएं |

इन सभी छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर हम अपने पेट्स को ठण्ड के मौसम में खुश और हेल्थी रख सकतें हैं |

अपने पालतू जानवर को घर के अंदर रखें

बाहर ठंड होने पर उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है । जब बाहर अच्छी धूप हो तो आप उन्हें व्यायाम के लिए बाहर ले जा सकते हैं। नहीं तो उन्हें घर के अंदर ही रखें और उन्हें व्यस्त रखने के लिए कुछ खिलौने खरीद लें।

अपने पालतू जानवरों को ऊनी कपड़ों और जैकेट में लपेटें

अपने कुत्ते के लिए कुछ अच्छे सर्दियों के कपड़ों में निवेश करना अच्छा है । यह उन्हें गर्म रखेगा, साथ ही उन्हें बेहतर भी बना देगा।

गर्म और आरामदायक बिस्तर की व्यवस्था करें

क्या आपके कुत्ते के जोड़ों में दर्द है? शायद आपका कुत्ता शरीर की गर्मी आसानी से खो देता है। एक गर्म कुत्ता बिस्तर वही हो सकता है जो आपके कुत्ते मित्र की जरूरत है और हकदार है। गर्म कुत्ते के बिस्तर आपके कुत्ते के शरीर को गर्म करते हैं, उन्हें ठंडे दिनों में भी आरामदायक रखते हैं।

रूम हीटर का प्रयोग करें (सावधानीपूर्वक)

भारत के कुछ हिस्सों में सर्दियों में वास्तव में ठिठुरन हो सकती है। ऐसे में केवल गर्म कपड़े ही काफी नहीं होंगे । रूम हीटर खरीदना पड़ेगा ।

READ MORE :  Carpal Laxity Syndrome in Puppies:Treatment ,Care & Management

कुत्तों को घर के अंदर सक्रिय रखें

कुत्ते पूरे दिन अंदर नहीं रह सकते । उन्हें कुछ बाहरी व्यायाम की जरूरत है । सर्दियों में, कभी-कभी उन्हें बाहर घुमाने ले जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में उन्हें घर के अंदर की गतिविधियों में व्यस्त रखने के लिए उनके लिए कुछ खिलौने खरीदें। यह आपके कुत्ते में चिंता और मिजाज को रोकेगा ।

सर्दियों में कुत्तों का स्वास्थ्य परीक्षण

कठोर ठंड का मौसम कुत्तों की कई स्वास्थ्य स्थितियों को बढ़ा सकता है। चेकअप के लिए अपने पशु चिकित्सक के क्लिनिक में जाकर, आप किसी भी ऐसे मुद्दे की पहचान करने में सक्षम होंगे जिसके लिए अतिरिक्त ध्यान या देखभाल की आवश्यकता होती है।

उनके भोजन को तदनुसार समायोजित करें

आपका कुत्ता कम गतिविधि के कारण सर्दियों में अपच और अन्य मुद्दों का अनुभव कर सकता है। सुनिश्चित करें कि उन्हें घर के अंदर सक्रिय रखने के अलावा, उन्हें अधिक मात्रा में न खिलाएं।

सर्दियों में कुत्ते के पंजे की देखभाल

ठंड का मौसम कुछ संभावित पंजे के खतरे लाता है, जिसमें सूखापन, चाप, पंजा की चोटें और क्रैकिंग, शीतदंश, एंटी-फ्रीजिंग एजेंटों से विषाक्तता, हाइपोथर्मिया , और फिसलने और गिरने से चोटें शामिल हैं।

उपाय? कुत्ते के जूते या बूटियां खरीदें , अपने कुत्ते के नाखूनों और पैर की उंगलियों के बीच लंबे बालों को एक पालतू बाल ट्रिमर के साथ ट्रिम करें , टहलने के बाद अपने कुत्ते के पंजे धोएं, पंजे के पैड को मॉइस्चराइज़ रखें , और बहुत कुछ।

सर्दियों के लिए अपने कुत्ते को कैसे तैयार करें?

  • ठंडे महीनों के दौरान अपने पालतू जानवरों को जितना हो सके कम नहलाएं।
  • प्रत्येक चलने के बाद, बर्फ, नमक और रसायनों को हटाने के लिए अपने पालतू जानवरों के पैरों और पेट को धोने और सुखाने के लिए वॉशक्लॉथ या वेट वाइप का उपयोग करें – बर्फ / बर्फ की गेंदों के लिए फुटपैड के बीच के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें।
  • ठंड के मौसम के महीनों में उन्हें थोड़ा और खिलाना बहुत आवश्यक कैलोरी प्रदान कर सकता है। आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि बाहरी पालतू जानवरों के पास पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में गैर-जमे हुए पानी हो ताकि उन्हें अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सके। इनडोर पालतू जानवरों के लिए जो अधिक बाहरी गतिविधि नहीं कर रहे हैं, आपको वास्तव में सामान्य रूप से कम खिलाना पड़ सकता है ताकि वे उस शीतकालीन वसा परत पर पैक न करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके साथी जानवर के सोने के लिए एक गर्म स्थान है, फर्श से दूर और ड्राफ्ट वाले क्षेत्रों से दूर।

सर्दियों के मौसम में अपने कुत्ते की सेहत के लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स

  • नारियल और मछली के तेल आपके पालतू जानवरों की त्वचा और कोट को स्वस्थ और नमीयुक्त रखने के लिए आवश्यक हैं। यदि आप पाते हैं कि आपके पालतू जानवर के पंजे, कान या पूंछ सूखी या फटी हुई है, तो आप आवश्यकतानुसार नारियल का तेल भी लगा सकते हैं।
  • चूंकि सर्दियां छुट्टियों के मौसम के साथ मेल खाती हैं, इसलिए आपका कुत्ता भी किशमिश, चॉकलेट और कैंडीज के संपर्क में आने का जोखिम उठाता है, जिसमें ज़ाइलिटोल होता है। यह सब कुत्तों के लिए जहरीला है।
  • यदि आपके पास गठिया या मधुमेह के साथ एक वरिष्ठ कुत्ता है, तो ठंड का मौसम उनके पहले से ही दर्द वाले जोड़ों को परेशान कर सकता है। आप सर्दियों में तदनुसार अपने कुत्ते के साथ अपने व्यायाम के नियम को कम कर सकते हैं, एक घंटे की सैर के बजाय 15 मिनट कहें।
  • बाहर जाने से पहले पेट्रोलियम जेली या अन्य पंजा रक्षकों को पंजा पैड में मालिश करने से उन्हें नमक और रासायनिक एजेंटों से बचाने में मदद मिल सकती है।

सर्दियों में कुत्ते को कैसे बाहर निकालें?

  • उनके लिए गर्म कपड़े खरीदें।
  • उन्हें पट्टे पर देना बेहतर है ताकि वे खतरनाक स्थितियों में न पड़ें।
  • घर वापस आने के बाद उनके पंजे साफ करें।

डॉक्टर शंकर कुमार सिंह,भ्रमणसील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, गालूडीह, पूर्वी सिंहभूम

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON