कैरस लेबोरेटरीज़ ने युगांडा में एवियाना अफ़्रीका प्रदर्शनी में लिया हिस्सा और अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट किए पेश

0
453

28 से 29 अक्टूबर 2022 तक UMA शो ग्राउंड्स कंपाला, युगांडा में आयोजित एवियाना अफ़्रीका (अंतरराष्ट्रीय लाइवस्टॉक, पोल्ट्री एंड फ़िश एक्स्पो) में कैरस लेबोरेटरीज़ ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। कैरस लेबोरेटरीज़ के उत्पाद  प्रदर्शनी का मुख्य हिस्सा रहे और वहाँ उन्हें ख़ूब वाहवाही मिली।

भारत में तेज़ी से बढ़ते पशु की दवा की कंपनी में से एक कैरस लेबोरेटरीज़ प्रा. लि. ने करनाल, हरियाणा में स्थित अपने अत्याधुनिक FAMI-QS और ISO 22000-2018 प्रमाणित विनिर्माण प्लांट में अच्छी तरह से शोध किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए।

कम्पनी की तरफ़ से डॉ. अमित कुमार पांडे (जीएम, इंटरनेशनल बिज़नेस) और विपिन सरदाना (इंटरनेशनल ऑपरेशन मैनेजर) ने इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया। पशु स्वास्थ्य उत्पाद की दृष्टि से अफ़्रीका महाद्वीप में बहुत अवसर है। कैरस लेबोरेटरीज़ का मुख्य उद्देश्य मवेशी और कुक्कुट व्यवसाय में स्थानीय हितधारकों के साथ बातचीत करना और पशु
फीड सप्लीमेंट और एडिटिव्स की विस्तृत श्रृंखला के लिए वितरकों को खोजना था।

टीम ने एक्सपो में कुछ वितरक से उनके कार्यालय में भेंट की जैसे- क्वालिटी केमिकल लिमिटेड, बायिनिज़िका पोल्ट्री, गुडमैन इंटरनेशनल, वेटसेंटर, कॉनफीड आदि से। कम्पनी की टीम ने युगांडा के पड़ोसी देश केन्या का भी दौरा किया।  कैरस लेबोरेटरीज़ की टीम ने केन्या में ट्विगा केमिकल, एलगॉन केन्या, सीकेएल अफ़्रीका लिमिटेड, मर्फ़ी केमिकल्स, मेट्रोवेट और अल्ट्रावेटिस ईस्ट अफ़्रीका जैसे कई प्रसिद्ध ब्रांडों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की।

 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  INDIAN GOVT. AWARDS 12 STARTUPS FOR INNOVATION IN ANIMAL HUSBANDRY ,DAIRY SECTOR UNDER "A.H STARTUP GRAND CHALLENGE"