IPJA CONDUCTED GRAND SUCCESS TECHNICAL SEMINAR ON POULTRY IN BHUBANESHWAR

0
99

इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पोल्ट्री पर टेक्निकल सेमिनार का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2019 को भुवनेश्वर के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। सेमिनार में लगभग 260 मुर्गी पालकों, पोल्ट्री विषय विशेषज्ञ तथा अन्य विशिष्ट अतिथि, राज्य के विभिन्न जिलों से सम्मिलित हुए। इस सेमिनार में दूसरे राज्यो जैसे कि झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के पोल्ट्री इंटरप्रेटर ने भी शिरकत किया। सेमिनार में एपीकॉल के जनरल मैनेजर डॉक्टर दे द्वारा एपीकल का उड़ीसा में पोल्ट्री के क्षेत्र में योगदान के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि उड़ीसा सरकार द्वारा मुर्गी पालकों को सहयोग देने के लिए बहुत अच्छा स्किम चलाया जा रहा है। आज के दिन में अंडा का उत्पादन लगभग 45 लाख प्रति दिन होता है जबकि जब की आवश्यकता लगभग 70 से 75 लाख है। उड़ीसा सरकार अपना लक्ष्य रखी है कि अगले 2 वर्षों में उड़ीसा में अंडा का उत्पादन प्रतिदिन लगभग एक करोड़ हो। सेमिनार की खास बात यह रही कि उड़ीसा राज्य के बड़े-बड़े पोल्ट्री इंटरप्रेनर चाहे वे मुर्गी दाना बनाने वाले हो, लेयर फार्मर, हैचरी वाले हो या बड़े इंटीग्रेटर हो सभी ने शिरकत किया। इस टेक्निकल सेमिनार में राज्य के प्रख्यात पोल्ट्री विशेषज्ञ डॉक्टर प्रोफेसर एजी राव को उनका पोल्ट्री के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मोमेंटोस के साथ साल तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ,तथा साथ ही साथ पोल्ट्री के क्षेत्र में टेक्निकल सेवा देने वाले डॉक्टर जैसे डॉक्टर मानस दास ,डॉ पीके सतपति, डॉक्टर हरी मोहन दास तथा विंकीज के जीएम डॉ विद्यासागर पूंजा, ए बी टी एल कंपनी के डॉक्टर आनंद खांडवेकर और विंकीज के डॉक्टर बोरा तथा डॉक्टर मनिंद्र नाथ भारती को सम्मानित किया गया। सेमिनार में नाबार्ड के डॉक्टर थामोथिरन ने नाबार्ड पोल्ट्री स्कीम के बारे में , मुर्गी पालकों को बताया। इस टेक्निकल सेमिनार में मुख्य स्पॉन्सर वेंकीज, बायोमीन , धोपेश्वर इंजीनियरिंग ,सुप्रीम इक्विपमेंट्स, पोल्ट्री इंडिया, एबीटीएल , गारटेक का अहम योगदान रहा। धोपेश्वर इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शिरीष धोपेश्वर द्वारा नवाचार तरीके से मुर्गियों के लीटर का प्रबंधन तथा उचित इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ,को विस्तृत रूप से बताया गया। एबीटीएल के डॉक्टर आनंद खंडेश्वर ने मुर्गियों के गट हेल्थ के विषय में बताया तथा बायोमीन के श्री अमित मिश्रा ने मुर्गियों के लीटर प्रबंधन के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सर्वप्रथम विंकीज इंडिया के जीएम डॉक्टर विद्यासागर पूंजा ,लेयर मुर्गी पालन के विषय में प्रकाश डालें। मंच का संचालन डॉ राजेश द्वारा की गई तथा धन्यवाद ज्ञापन इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री शशांक पुरोहित द्वारा दिया गया। इपजा के प्रेसिडेंट श्री बीएस राणा द्वारा स्वागत भाषण के उपरांत वेंकीज के क्षेत्रीय प्रमुख श्री केजी आनंद द्वारा विस्तृत रूप से उड़ीसा के परिपेक्ष में मुर्गी पालन पर प्रकाश डाला गया है। अंत में इपजा द्वारा वैसे मुर्गी पालकों जो अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं को मोमेंटो एवं शॉल देकर के सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पोल्ट्री इंटरप्रेटर श्री बंधन मोहंती, श्री देवव्रत साहू, तथा प्रकाश राउत प्रमुख थे। इपजाके भाईस प्रेसिडेंट श्री एमके व्यास द्वारा बताया गया कि टेक्निकल सेमिनार का अगला क्रम नासिक में अगले महीने में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट एसोसिएशन वचनबद्ध है भारत के पोल्ट्री फार्मरों के बीच वैज्ञानिक तरीके से लेटेस्ट जानकारी के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान केलिए ।इस सेमिनार को सफल बनाने में इंडियन पोल्ट्री जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के श्री अमित राणा तथा भीएस मूर्ति का अहम योगदान रहा।

Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  रिलायंस फाउंडेशन के ऑडियों कांफ्रेंस कार्यक्रम में पशु प्रबंधन पर चर्चा