नवगठित झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के शिष्टमंडल ने माननीय मंत्री पशु पालन श्री बादल पत्रलेख को ज्ञापन सौंपा

0
203

नवगठित झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के शिष्टमंडल ने माननीय मंत्री पशु पालन श्री बादल पत्रलेख को ज्ञापन सौंपा

नवगठित झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के शिष्टमंडल ने संघ अध्यक्ष डॉ
समसोन संजय टोप्पो एवं महामंत्री डॉ शिवानंद काशी के नेतृत्व में विभागीय माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख से शिष्टाचार भेंट की । संघ की बहुप्रतीक्षित मांग पशु चिकित्सा सेवा के पदों के पुनर्गठन के बारे में ज्ञापन सौंपा एवं बिस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में निदेशक पशुपालन झारखण्ड श्री शशि प्रकाश झा भी उपस्थित थे । इस दौरान प्रमुख रूप से 7 बिंदुओं पर वार्ता हुई। माननीय मंत्री पशु पालन द्वारा संघ के मांग पर उन सभी 7 बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया।साथ ही पूनरगठन प्रस्ताव को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तूत करने का निदेश संघ के पदाधिकारियों को दिया गया!महामंत्री द्वारा
1. विभागीय पदों की पुनरसंरचना एवं पुनर्गठन तथा रेगुलर प्रमोशन ,
2. पशु चिकित्सकों के लंबित एम ए सी पी सूची को शीघ्रता से अधिसूचित करना ,
3. कैडर की विभिन्न समस्या जैसे गैर व्यवसायिक भत्ता ,
4. सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 65 वर्ष करने ,
5. झारखंड पशु चिकित्सा परिषद का गठन एवं चुनाव ,
6. राज्य में पशुपालन विभाग के सभी संस्थानों में मानव संसाधन की कमी को दूर करना ,
7. पशु चिकित्सा को अनिवार्य सेवा घोषित करने जैसे विषयों पर ज्ञापन सौंपा।

माननीय मंत्री,कृषि पशुपालन सहकारिता द्वारा इस संबंध में आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। माननीय मंत्री से जो वार्ता हुई वह सकारात्मक रहा। ज्ञात हो की झारखंड निर्माण के बाद कई विभागों का पुनर्गठन हो चुका है। परंतु पशुधन संपन्न इस राज्य में पशुपालन सेवा बदहाली के दौर से गुजर रहा है, जिसे पुनर्गठन के माध्यम से सुदृढ़ किया जा सकता हैं ।
डॉ शिवानंद कांशी
महामंत्री
झारखण्ड पशुचिकित्सा सेवा संघ

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  CHINA'S DOGS TO BE RECOGNIZED AS PETS NOT LIVESTOCK UNDER CORONAVIRUS REGULATION REVIEW