भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा लिये गए निर्णय

0
241
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा लिये गए निर्णय
दिनांक 28 सिंतबर 2021 को भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी व मत्स्य मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री माननीय *श्री पुरषोत्तम रुपाला* व राज्यमंत्री *डॉ संजीव बालियान* व *श्री एल मुरुगन* सहित मंत्रालय के सचिव श्री अरुण चतुर्वेदी ज (Senior IAS) व संयुक्त सचिव श्री अभिमन्यु बसु ( IAS) के साथ भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सदस्यगणों ने कृषि भवन ,नई दिल्ली में परिचयात्मक भेंट की,जिसमे भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र शर्मा जी ने विगत समय मे भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा लिये गए निर्णयों से अवगत कराया यथा-
◾ देश के समस्त पशु चिकित्सा महाविद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित मापदण्डों अनुसार पशु चिकित्सा स्नातक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
◾वाइल्ड लाइफ चिकित्सा व प्रैक्टिस ( व्यवसाय) के लिए मापदंड निर्धारण हेतु कमेटी गठन।
◾ पशु चिकित्सा व्यवसाय मापदंड के ड्राफ्ट पर देश के पशु चिकित्साविदों, विषय विशेषज्ञगणों सहित देश के समस्त पशु चिकित्सको से सुझाव आमन्त्रित कर अंतिमरूप देने हेतु कमेटी का गठन।
◾Development of scheme of reciprocity in respect of foreign education under the provision of section 16 of the IVC Act 1984, के तहत जिन देशों द्वारा भारत के पशु शिक्षा संस्थानों से प्राप्त डिग्री को जिन देशों द्वारा मान्यता दी जाएगी सिर्फ उन्हीं देशो के संस्थानों से प्राप्त पशु चिकित्सा विज्ञान डिग्री को VCI द्वारा मान्यता प्रदान की जाएगी जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों सहित अन्य निर्णयों से अवगत कराया।
◾भारत सरकार के सहयोग से भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के भवन हेतु 2 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने पर सभी मंत्रीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया व शीघ्र ही VCI के भवन का शिलान्यास व भवन निर्माण हेतु मंत्रालय द्वारा सहयोग का आश्वासन लिया गया जिससे आने वाले समय मे VCI कार्यालय स्वयं के भवन में संचालित हो सकेगा ।
◾ VCI द्वारा देश मे पशु चिकित्सा क्षेत्र में नए अनुसंधान व वैज्ञानिको की आवश्यकता महसूस की गई जिसके लिए Indian Council of Veterinary Reaserch ( ICVR) स्थापना की का प्रस्ताव रखा गया, जिससे One Health जैसे महत्वपूर्ण मिशन पर प्रभावी कार्य के साथ ही पशुपालकों को नवीनतम अनुसंधानों का भी लाभ मिल सकेगा।
◾भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित किये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर VCI द्वारा भी सामाजिक, शिक्षा, अनुसंधान क्षेत्रों में कार्य कर पशु चिकित्सा विज्ञान में नए आयाम स्थापित करने वाले पशु चिकित्सको व पशु चिकित्सा संस्थानों, अस्पतालों / पशु चिकित्सा महाविद्यालयों आदि को सम्मानित करने का निर्णय किया है, जिसमे उनके नाम को VCI की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
◾पशु चिकित्सा विज्ञान स्नातक छात्रों के विभिन्न राज्यो में अव्यवहारिक इंटर्नशिप भत्ते की दरों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा की गयी इसे मेडिकल छात्रों के समान किये जाने की मांग की गई
◾ देश मे मानव चिकित्सा के लिए विख्यात AIIMS की तर्ज पर All India Institute Of Veterinary Sciences ( AIIVS) “मॉडल पशु चिकित्सा संस्थान” का प्रस्ताव रखा गया जिस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र ही इसकी कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया गया।
◾भारतीय पशु चिकित्सा परिषद की टीम द्वारा Covid -19 काल मे भी विभिन्न कार्ययोजना बनाई गई जिनके किर्यान्वयन करने हेतु लगातार प्रयासरत है तथा आने वाले समय मे उपरोक्त कार्यो सहित अन्य कार्यो को भी योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ देवी शंकर राजोरिया
सदस्य, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद
Please follow and like us:
Follow by Email
Facebook

Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  Dr Prof Rama Kumar V.