दुधारू पशुओं में जेर का रुकना: एक गंभीर समस्या

0
222
दुधारू पशुओं में जेर का रुकना
दुधारू पशुओं में जेर का रुकना

दुधारू पशुओं में जेर का रुकना: एक गंभीर समस्या

डॉ० विपिन सिंह 1, डॉ० मोहित महाजन 2, डॉ० अखिल पटेल,3 डॉ० शिव प्रसाद4

 

  • पशुओं में ब्यांत के पश्चात जेर का रुकना एक गंभीर और आम समस्या है जिसके कारण पशु तथा पशुपालक दोनों को हानि होती होती है।
  • जेर रुकने की समस्या मुख्यतः दुधारू पशुओं में अधिक देखने को मिलती है।
  • पशुओं में जेर रुकने के फलस्वरूप गर्भाशय के  भीतरी सतह में सूजन, गर्भाशय में सूजन और गर्भाशय में मवाद का भरना इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियाँ पनपती हैं जिससे कि पशुओं में बुखार, खानें में कमी, जनन छमता में कमी तथा दुग्ध उत्पादन अत्यधिक प्रभावित होता है जिससे किसान को हानि होती है।
  • सामान्यतः पशुओं में ब्यांत के पश्चात तीन से आठ घंटे के भीतर ही जेर स्वतः धीरे धीरे बाहर निकल जाती है, परन्तु यदि जेर आठ से बारह घंटे तक नहीं निकलती है तो यह जेर रुकने जैसी समस्या का सूचक है।
  • पशुपालक को चोबीस घंटे तक जेर के निकलने का इन्तजार करना चाहिए और ना निकलने पर  योग्य पशुचिकित्सक से सलाह और उपचार कराना चाहिए।

 

जेर रुकने के प्रमुख कारण

  • जेर रुकने का कारण मुख्यतः जेर का गर्भाशय की भित्ति से पूरी तरह अलग ना हो पाना है।
  • गर्भाशय में निम्न जीवाणुओं के संक्रमण जैसे ब्रुसेला एवोस्टर, ट्यबेरकुलोसिस,विब्रियो फ़ीटस इत्यादि बच्चे का समय से पहले जन्म और जेर के रुकने की समस्या को बढ़ावा देते हैं।
  • चारे में विटामिनए अथवा कैरोटिन व आयोडीन नामक तत्व की कमी से गर्भाशय में संक्रमण तथा जेर रुकने की समस्या बढती है।
  • जिन पशुओं में गर्भधारण के पांच महीने पश्चात तथा गर्भकाल से एकदो सप्ताह पहले गर्भपात हो जाता है उनमे जेर के रुकने की समस्या आम होती है।
  • गर्भकाल के समय पशु के रक्त में प्रोजेस्ट्रोन नामक हारमोन की कमी से बच्चे का जन्म समय से पहले हो जाता है जो की जेर रुकने की समस्या को बढ़ता है।
  • गर्भाशय को हानि पहुचाने वाली बीमारियाँ जैसे कि गर्भाशय में पानी का भरना, गर्भाशय का घूम जाना, जुड़वाँ बच्चे का होना, बच्चे पैदा होने में दिक्कत इत्यादि जेर रुकने की समस्या के कारण होते हैं।
READ MORE :  दुधारू गायों का विकार दुग्ध ज्वर. कारण, लक्षण, उपचार एवं रोकथाम

 

रोग का पूर्वानुमान

  • जेर के रुकने से मादा पशुओं में मृत्युदर एक प्रतिशत से भी कम होती है परन्तु इसके फलस्वरूप पशुओं में शरीर का गिरना (वजन घटना), बांझपन, पशुपालक के आय श्रोत में कमी, दुग्ध उत्पादन में कमी तथा दोबारा गर्भीत होने में देर होना इत्यादि आम है।
  • जेर के रुकने से गर्भाशय के आकार का पुनिर्माण देर से होता है और गर्भाशय में सूजन आ जाती है।
  • जेर रुकने से मादा पशुओं में बांझपन का कारण गर्भाशय तथा अंडाशय में सूजन, गर्भाशय की भीतरी सतह में अत्यधिक क्षति का होना है।

उपचार एवं प्रबंधन

  • जेर के रुकने का उपचार सामान्यतः चार प्रकार से किया जाता है।

() हाथ से जेर को निकालना जिसमे योनि द्वार में हाथ डालकर जेर के लटकते भाग को पकड़कर हल्का जोर लगाकर खीचा जाता है जिससे जेर बाहर निकल जाता है , हाथ को योनि में डालने के पहले सफाई का खास ध्यान देना आवश्यक है जिससे गर्भाशय में संक्रमण का भय नही रहता है।

इस  विधि से कभीकभी जेर पूरी नही निकल पाती और जेर का कुछ भाग गर्भाशय में ही रह जाता है जिससे पुनः गर्भाशय के संक्रमण का खतरा बन जाता है, जेर निकालते समय अधिक बल का प्रयोग करने से खून निकलता है और हानिकारक  जीवाणुओं के विकास में मदत करता है।

() इकबोलिक पदार्थ का प्रयोग, इसके प्रयोग से जेर के निकलने में तथा गर्भाशय के भीतर की गंदगी को निकलने में मदत मिलती है, इकबोलिक पदार्थ के उदाहरण ओक्सिटोसिंन,प्रोस्टाग्लैंडीन इत्यादि हैं।

() गर्भाशय के भीतरी सतह में सूजन या गर्भाशय के सूजन का योग्य पशुचिकित्षक द्वारा उपचार कराना चाहिए।

READ MORE :  IMPORTANCE OF WATER FOR DAIRY CATTLE

() कभी कभी जेर के रुकने की समस्या बिना किसी उपचार के स्वतः ही ठीक हो जाती है और जेर गल कर अवशोषित हो जाती है तथा बाहर निकाल जाती है।

  • दुधारू मादा पशुओं को जेर रुकने की बीमारी से सही प्रवंधन, उचित चारे, पोषक तत्वों की पूरकता तथा सही समय पर उपचार द्वारा बचाया जा सकता है जिससे पशुपालक को हानि नही होगी और दुग्ध उत्पादन प्रयाप्त मात्रा  में होगा और पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।    

 

  • Authors Detail
  • डॉ० विपिन सिंह
    टीचिंग परसनल , मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग. जी. बी. पी. यू. ए. टी. पंत नगर (उत्तराखंड)
  • डॉ० मोहित महाजन
    पी.एच.डी. स्कॉलर मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग. जी. बी. पी. यू. ए. टी. पंत नगर (उत्तराखंड)
  • डॉ० अखिल पटेल
    सहायक प्राध्यापक, मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग , यस. वी. पी. यू. ए. टी. मेरठ (उत्तर प्रदेश)
  • डॉ० शिव प्रसाद

प्राध्यापक  मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग. जी. बी. पी. यू. ए. टी. पंत नगर (उत्तराखंड)

 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON