Tips For Broiler Breeder For Better Hatchability .

0
121

 

Tips For Broiler Breeder For Better Hatchability .

हमेशा अंडों को साफ सुथरी जगह पर रखें जहां अंडे रखने हैं वहां  सीलन नहीं होनी चाहिए ! तापमान को सही रखें ! दरवाजा ऐसा ही लगाएं जो खुद-ब-खुद खोलने के बाद बंद हो जाए !  क्योंकि अगर दरवाजा खुला रहा तो वह तापमान (टेंपरेचर ) को बिगाड़ सकता है और इस तरह से हैचेबिलिटी  प्रभावित हो सकती है !

 

अंडे रखने से पहले कम से कम 1 घंटे पहले कमरे का तापमान सही हो जाना चाहिए !

 

अंडे रखने वाले कमरे का तापमान  60 to 62°F  डिग्री होना चाहिए और संबंधित आद्रता  70 to 75% होनी चाहिए ध्यान रखें हर 1 घंटे में तापमान और आर्द्रता नोट करते रहें !

 

कुछ  हैचरी वाले थर्मामीटर को दीवार के साथ या किसी बल्ब के साथ लगा देते हैं जो एक बहुत बड़ी गलती है !

अंडों के जो डब्बे होते हैं उन्हें भी थोड़ा अंतर रखना जरूरी है !  सभी डब्बों  को एक साथ  बिना अंतर के रखना ठीक नहीं होता !

 

ब्रीडिंग फार्म से अंडे एक या डेढ़ घंटे के अंदर कुल रूम में पहुंच जाने चाहिए और इस दौरान उनकी सफाई का काम भी शुरू कर देना चाहिए ! 

ध्यान रखें जो अंडे पहले  कूल  रूम में आए हैं उन्हें  ही पहले बाहर निकालना चाहिए अगर पहले आए अंडे बाद में निकाले जाते हैं तो इससे  हैचेबिलिटी  प्रभावित हो सकती है !

 

हमेशा  three-tier racks तरीका ही अपनाना चाहिए इससे सभी अंडों को सही हवा मिलती है !

एक गलती जो ज्यादातर हैचरी वाले कर लेते हैं  ऐसा देखा गया है कि कई बार दरवाजा इस तरह का होता है कि जब वह खुलता या

READ MORE :  कड़कनाथ: मुर्गो का राजा

 

बंद होता है तो वह दीवार से टकराता है और शोर करता है दरवाजा इस तरीका का होना  चाहिए जो दीवार से टकराकर शोर ना करे !

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON