वनप्राणियों के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए एम.ओ.यू 

0
168

वनप्राणियों के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए एम.ओ.यू

पशुधन प्रहरी नेटवर्क 01 अगस्त 2019

पटना: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित वन महोत्सव में बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय और संजय गाँधी जैविक उद्यान के बिच एम.ओ.यू हुआ। मुख्यमत्री, उपमुख्यमंत्री, कृषि सह पशुपालन मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में ज़ू के निदेशक अमित कुमार और बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे. के. प्रसाद ने एम.ओ.यू का आदान-प्रदान किया। इस समझौते के तहत पशुचिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को वाइल्डलाइफ शोध और वनप्राणियों के हेल्थ मैनेजमेंट पर अध्ययन करने का अवसर मिलेगा साथ ही जो छात्र जंगली पशुओं के चिकित्सा में रूचि रखते है वे संजय गाँधी जैविक उद्यान में जाकर इंटर्नशिप कर सकते है, वनप्राणियों के चिकित्सा में उपयोग होने वाले यंत्र, शोध व अध्ययन के लिए डाटा तथा अन्य जरुरी सुविधाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा, ज़ू में जंगली जानवरों के उपचार, उनके रेस्क्यू, स्थिरीकरण के बारे में भी छात्रों को जानकारी मिलेगी साथ ही बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना चिड़ियांघर में वनप्राणियों के चिकित्सा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब का निर्माण कार्य में मदद करेगा और समय समय पर संयुक्त तत्वावधान में जंगली जानवरों के पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे विषयों पर कार्यशाला, ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप इत्यादि का आयोजन करेगा।
Satya Kumar
Public Relations Officer
Bihar Animal Sciences University, Patna
Mob.: +91 9709250334

Please do not print this email unless it is necessary. Every unprinted email helps the environment.

 

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  20 वीं पशुधन गणना के मुख्य बिन्दु