पशुओं में साइनाइड विषाक्तता के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव

0
1099

डॉ संजय कुमार मिश्र पशु चिकित्सा अधिकारी चोमूहां मथुरा

यह विषाक्तता हाइड्रोसाइएनिक एसिड तथा साइनोजेनेटिक पौधों
जैसे ज्वार बाजरा तथा मक्का आदि को खा लेने से उत्पन्न होती है। हालांकि खरीफ की फसल का लाजवाब हरा चारा है ज्वार जो कि बहुत ही पौष्टिक है और इसमें 8 से 10 प्रतिशत तक क्रूड प्रोटीन पाई जाती है। एक बार कटने वाली प्रजाति में 200 से 300 कुंतल हरा चारा प्रति हेक्टेयर और कई बार कटने वाली प्रजाति में 600 से 900 कुंतल हरा चारा प्रति हेक्टेयर प्राप्त किया जा सकता है। मगर एक
बहुत बड़ा दुर्गुण भी है इसमें। इसके अंदर एक साइनोजेनिक ग्लूकोसाइड पाया जाता है जिसका नाम है *धूरिन*। ये धूरिन ही विषाक्तता की जड़ है। पशु के रुमेन में मौजूद सूक्ष्मजीव इस धूरिन का हाइड्रोलिसिस करके पशु के पेट में साइनाइड नामक जहर पैदा करते हैं। यह साइनाइड कोशिकाओं में मौजूद *साइटोक्रोम ऑक्सीडेज* नामक एंजाइम को काम करने से रोकता है। जिसके परिणाम स्वरूप हीमोग्लोबिन से ऑक्सिजन अवमुक्त नहीं हो पाती और पशु का दम घुटने लग जाता है और दम घुटने से पशु मर जाता है। और यह काम इतनी तेजी से होता है कि ना तो पशु कुछ समझ पाता है और ना ही उसका मालिक।पशु खुला छूट गया और ज्वार के खेत में पहुंचकर ज्वार खाने लगा, और बस वहीं से मृत्यु की
यात्रा पर निकल जाता हैं। ज्वार में धूरिन की मात्रा एक दो बारिश होने के बाद घटने लगती है। इसलिए धूरिन तभी तक हानि पहुंचाता है जब तक कि बारिश नहीं हुई हो। बारिश होने पर धूरिन का प्रभाव खत्म हो जाता है और फिर सभी पशुओं को ज्वार खिलाई जा सकती है।
*इसलिए सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि*
बारिश होने से पहले अपने पशुओं को ज्वार का चारा ना खिलाएं या फिर आपके पास फसल की सिंचाई की व्यवस्था हो तो फसल को एक दो बार सिंचाई के बाद ही काटकर खिलाएं। ज्वार को काटकर खिलाने की सबसे बेहतरीन अवस्था है जब उसमें 50 प्रतिशत फूल आ जाए। इस अवस्था में धूरिन की सक्रियता भी कम हो जाती है। इसके अतिरिक्त ज्वार को काटकर धूप में सुखाकर *हे* बनाकर भी खिलाया जा सकता है। इस प्रकार बनाई हुई “हे” में भी हाइड्रोजन साइनाइड की मात्रा कम हो जाती है।अगर पशु ने बारिश से पहले ज्वार खा ली तो उसकी मृत्यु का फैसला तुरंत हो जाएगा ।
विषाक्तता के लक्षण:
१.अधिक मात्रा में हाइड्रोसाइएनिक एसिड या साइनोजेनेटिक पौधे खा लेने से ऐठन उत्पन्न होने तथा स्वसन क्रिया के बंद हो जाने (स्वसन की मांसपेशियों का लकवा ग्रस्त हो जाने) के परिणाम स्वरूप पशु की तुरंत मृत्यु हो सकती है।
२.उत्तेजना तथा चकराना।
३. आंख की पुतलियों का फैल जाना/ चौड़ा हो जाना।
४. अत्याधिक लार का बहना।
५. गर्दन को एक और मोड़ कर पेट की तरफ रखना।
६. अनैच्छिक मूत्र तथा मल विसर्जन।
७. मांस पेशियों का कंपन तथा लड़खड़ाना।
८. एक विशेष चिल्लाहट के साथ मृत्यु।
शव परीक्षण:
१. शिराओं के रक्त का रंग चमकता हुआ लाल।
२. रक्त वाहिनवाहिनियों में
बिना जमा हुआ रक्त।
३. फेफड़ों में कंजेशन तथा कहीं-कहीं रक्त स्राव।
४. उदर के खोलने पर कड़वी बादाम जैसी विशेष गंध।
उपचार: तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सक से सलाह लेकर निम्नांकित उपचार लाभदायक हो सकते हैं
१. यदि संभव हो तो बमन/ उल्टी तथा स्टमक लवाज करा कर विष निकाला जाए।
२. सोडियम नाइट्राइट 20 ग्राम, सोडियम थायो सल्फेट 30 ग्राम, आसुत जल 500ml को आपस में मिलाकर 20 मिलीलीटर प्रति 50 किलोग्राम शरीर भार के अनुसार अंता सिरा सूची वेध
विधि से धीरे-धीरे दिया जाए तथा यदि आवश्यक हो तो एक बार पुनः दिया जाए।
३. सोडियम थायो सल्फेट 20% घोल, 10 मिलीलीटर प्रति 50 किलो ग्राम शारीरिक भार के अनुसार अंता शिरा सूची बेध द्वारा दिया जाए तथा यदि आवश्यक हो तो दोहरा दिया जाए।

Please follow and like us:
Follow by Email
Twitter

Visit Us
Follow Me
YOUTUBE

YOUTUBE
PINTEREST
LINKEDIN

Share
INSTAGRAM
SOCIALICON
READ MORE :  दुधारू पशुओ में सेक्सड सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान : भारतीय परिपेक्ष्य में उपयोगिता एवं महत्व